Question :

जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

Answer : C

Description :


होडल में स्थित महलनुमा हवेली का निर्माण 1754-1764 ई. के बीच भरतपुर के राजा सूरजमल के श्वसुर चौधरी कांशीराम सोरोत ने करवाया था। महारानी किशोरी राजा सूरजमल की धर्मपत्नी और चौधरी कांशीराम की पुत्री थी। किशोरी महल होडल में स्थित है। इसका निर्माण 1774 में करवाया गया था।


Related Questions - 1


प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 वनावरण रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक झाड़ियाँ हैं?


A) महेन्द्रगढ़
B) मेवात
C) पंचकूला
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 3


1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?


A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वर्ष 2001-11 के मध्य हरियाणा की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 15%
B) 25.12%
C) 19.90%
D) 24.60%

View Answer