Question :

किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


किसानों द्वारा गहराई के आधार पर बिजली के लिए स्लैब प्रणाली की माँग की जा रही है। इस प्रणाली के तहत गहराई के आधार पर विद्युत उपयोग को कई श्रेणियों में बाँटा गया तथा उस आधार पर विद्युत दरों को तय किया गया।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में कौन-सा पार्क विकसित किया जा रहा है?


A) चौधरी देवीलाल पार्क
B) चौधरी चरणसिंह पार्क
C) चौधरी देवीराम पार्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का ऐसा कौन-सा प्रदेश है जो आधुनिक शिल्पकला के वैभव से सम्पन्न है?


A) पंजाब
B) गुड़गाँव
C) चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer