Question :

किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


किसानों द्वारा गहराई के आधार पर बिजली के लिए स्लैब प्रणाली की माँग की जा रही है। इस प्रणाली के तहत गहराई के आधार पर विद्युत उपयोग को कई श्रेणियों में बाँटा गया तथा उस आधार पर विद्युत दरों को तय किया गया।


Related Questions - 1


अम्बाला से शिमला कौन-सा राजमार्ग जाता है?


A) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-10
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-22

View Answer

Related Questions - 2


ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना के मुख्य लाभार्थी हैं?


A) प्रौढ़ वर्ग
B) बालक वर्ग
C) बालिका वर्ग
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?


A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?


A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव

View Answer