किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?
A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
किसानों द्वारा गहराई के आधार पर बिजली के लिए स्लैब प्रणाली की माँग की जा रही है। इस प्रणाली के तहत गहराई के आधार पर विद्युत उपयोग को कई श्रेणियों में बाँटा गया तथा उस आधार पर विद्युत दरों को तय किया गया।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 2
सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग
Related Questions - 3
प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?
A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी
Related Questions - 4
जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।
A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल
Related Questions - 5
‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?
A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं