Question :

कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?


A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


लाड़वा नगर सिखों के घरानों का  माना जाता है। सिखों के प्रथम युद्ध के पश्चात् ही अंग्रेजों ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था। कुरुक्षेत्र जिले की यह सर्वाधिक प्राचीन नगरपालिका है जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी।


Related Questions - 1


हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?


A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?


A) साहिबी
B) टांगरी
C) कृष्णावती
D) दोहन

View Answer

Related Questions - 4


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 5


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer