Question :

‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख

Answer : B

Description :


वीरचक्र भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता हेतु प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के तहत सैनिक को 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस का आरंभ 1947 से हुआ तथा अंतिम वीरचक्र पुरस्कार 1999 में दिया गया है।


Related Questions - 1


मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 2


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) पी.डी.एम.
B) एस.डी.एम.
C) उप-मण्डल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अचपल  (i) अम्बाला
 B. होद्दू खाँ  (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी)
 C. कल्लन खाँ  (iii) ग्वालियर घराना
 D. जोहराबाई  (iv) दिल्ली दरबार

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

View Answer