Question :
A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : C
सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?
A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : C
Description :
हिसार की स्थापना सन् 1354 ई. में तुगलक वंश के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक के द्वारा की गई थी। हिसार फारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है- ‘दुर्ग’ फिरोजशाह ने ’गूजरी महल’ बनवाया जो आज भी विद्यमान है।
Related Questions - 1
हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत
Related Questions - 2
हिन्दी-पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?
A) बलवन्त तायल
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) फतेह सिंह
Related Questions - 3
19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?
A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Related Questions - 5
अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को