Question :

सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer : C

Description :


हिसार की स्थापना सन् 1354 ई. में तुगलक वंश के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक के द्वारा की गई थी। हिसार फारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है- ‘दुर्ग’ फिरोजशाह ने ’गूजरी महल’ बनवाया जो आज भी विद्यमान है।


Related Questions - 1


1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?


A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं?


A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 3


जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 4


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 5


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer