Question :

भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

Answer : D

Description :


भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध निर्मित करके निकाली गई है। इस नहर द्वारा पंजाब तथा हरियाणा दोनों राज्यों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। पंजाब के रुपनगर तथा पटियाला के अतिरिक्त इस नहर द्वारा हरियाणा के रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद तथा हिसार जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। अतः प्रश्नगत विकल्प (4) सत्य है।


Related Questions - 1


अतिथि आगमन की सूचना देता है।


A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा

View Answer

Related Questions - 2


विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 4


झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?


A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer