Question :

भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

Answer : D

Description :


भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध निर्मित करके निकाली गई है। इस नहर द्वारा पंजाब तथा हरियाणा दोनों राज्यों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। पंजाब के रुपनगर तथा पटियाला के अतिरिक्त इस नहर द्वारा हरियाणा के रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद तथा हिसार जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। अतः प्रश्नगत विकल्प (4) सत्य है।


Related Questions - 1


पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 2


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 5


कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना के मुख्य लाभार्थी हैं?


A) प्रौढ़ वर्ग
B) बालक वर्ग
C) बालिका वर्ग
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer