Question :

भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

Answer : D

Description :


भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध निर्मित करके निकाली गई है। इस नहर द्वारा पंजाब तथा हरियाणा दोनों राज्यों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। पंजाब के रुपनगर तथा पटियाला के अतिरिक्त इस नहर द्वारा हरियाणा के रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद तथा हिसार जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। अतः प्रश्नगत विकल्प (4) सत्य है।


Related Questions - 1


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भारत के सबसे बड़े खेल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?


A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
D) चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 3


किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 4


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 5


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer