Question :

भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

Answer : D

Description :


भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध निर्मित करके निकाली गई है। इस नहर द्वारा पंजाब तथा हरियाणा दोनों राज्यों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। पंजाब के रुपनगर तथा पटियाला के अतिरिक्त इस नहर द्वारा हरियाणा के रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद तथा हिसार जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। अतः प्रश्नगत विकल्प (4) सत्य है।


Related Questions - 1


सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer

Related Questions - 5


भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?


A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष

View Answer