Question :

भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

Answer : D

Description :


भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध निर्मित करके निकाली गई है। इस नहर द्वारा पंजाब तथा हरियाणा दोनों राज्यों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। पंजाब के रुपनगर तथा पटियाला के अतिरिक्त इस नहर द्वारा हरियाणा के रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद तथा हिसार जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। अतः प्रश्नगत विकल्प (4) सत्य है।


Related Questions - 1


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 3


लाला लाजपत राय की शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई थी?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


पुष्पदन्त के प्रसिद्ध ग्रंथों की संख्या कितनी है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer