Question :
A) 1960 ई.
B) 1950 ई.
C) 1945 ई.
D) 1975 ई.
Answer : C
भिवानी में पहली सूती वस्त्र बनाने की मिल कब लगी थी?
A) 1960 ई.
B) 1950 ई.
C) 1945 ई.
D) 1975 ई.
Answer : C
Description :
हरियाणा में सूती वस्त्र बनाने की पहली मिल 1945 में स्थापित हुई। भिवानी जिला का निर्माण 22 दिसम्बर, 1972 को हिसार से अलग करके किया गया था। यह हरियाणा के सबसे नीचे जल स्तर के जिलों में आता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद
Related Questions - 3
वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?
A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%
Related Questions - 4
कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?
A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट
Related Questions - 5
‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र