Question :

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?


A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट

Answer : D

Description :


62वीं सीनियर फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल तथा 20वीं महिला चैम्पियनशिप प्रतियोगिता इंदौर (मध्य प्रदेश) में संपन्न हुई। जिसमें गीता फोगाट ने 59 किग्रा. वर्ग में राविता को हराकर स्वर्ण पदक जीता।


Related Questions - 1


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 2


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 3


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 4


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer

Related Questions - 5


रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

View Answer