Question :

भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?


A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में

Answer : A

Description :


भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा अरब देशों में निर्यात किया जाता है। क्षेत्रफल के दृष्टि से भिवानी हरियाणा का सबसे बड़ा जिला है। कपास की ओटाई एवं धुनाई, तेल की मिलें, यहाँ के अन्य प्रमुख लघु उद्योग हैं।


Related Questions - 1


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?


A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस नगर में शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद् की स्थापना की गई है?


A) रोहतक
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer