भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Answer : A
Description :
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा अरब देशों में निर्यात किया जाता है। क्षेत्रफल के दृष्टि से भिवानी हरियाणा का सबसे बड़ा जिला है। कपास की ओटाई एवं धुनाई, तेल की मिलें, यहाँ के अन्य प्रमुख लघु उद्योग हैं।
Related Questions - 1
कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Related Questions - 2
निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?
A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव
Related Questions - 3
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?
A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा