Question :

वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 6

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य का गठन वर्ष 1966 ई. में हुआ। यह राज्य पंजाब राज्य से पृथक् करके बनाया गया है। भारत की स्थानीय शासन प्रणाली में नगर निगम की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। एक नगर निगम का गठन यदि नगर की आबादी 2 लाख से अधिक है तो वहाँ गठित किया जाएगा। हरियाणा में वर्तमान में नगर निगमों की संख्या 10 हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।


A) पलवल
B) रेवाड़ी
C) पंचचूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन के पास लगभग कितनी बसें हैं?


A) 3800 बसें
B) 5000 बसें
C) 4250 बसें
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित है।


A) घरौंदा (करनाल)
B) मंजियाना (सिरसा)
C) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
D) रोहेल (रोहतक)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer