Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

Answer : A

Description :


वर्ष 2018-19 के बजट में 1,15,198.29 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह बजट वर्ष 2017-18 की तुलना में 12.6% अधिक है। इस बजट परिव्यय में 34,753 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के रुप में खर्च किया गया है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?


A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में

View Answer

Related Questions - 3


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 4


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer