Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

Answer : A

Description :


वर्ष 2018-19 के बजट में 1,15,198.29 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह बजट वर्ष 2017-18 की तुलना में 12.6% अधिक है। इस बजट परिव्यय में 34,753 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के रुप में खर्च किया गया है।


Related Questions - 1


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?


A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 4


हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?


A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल

View Answer

Related Questions - 5


हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer