Question :
A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग
Answer : C
सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग
Answer : C
Description :
पण्डित लखमीचन्द्र का जन्म गाँव जारी कला (सोनीपत) के सामान्य किसान परिवार में हुआ था। पण्डित लखमीचन्द्र लोकगीत के प्रमुख गायक थे वे गायन के क्षेत्र में ख्याति अर्जित किए हैं, इनके प्रमुख सांगों में राजा भोज, हीर-राँझा, चाप सिंह, नलदमयंती मीराबाई पदमावत सम्मिलित है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Related Questions - 2
बाबा सरसाईनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) सोनीपत
D) पानीपत
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।
(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii) हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।
A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Related Questions - 5
निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?
A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम