Question :

सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

Answer : C

Description :


पण्डित लखमीचन्द्र का जन्म गाँव जारी कला (सोनीपत) के सामान्य किसान परिवार में हुआ था। पण्डित लखमीचन्द्र लोकगीत के प्रमुख गायक थे वे गायन के क्षेत्र में ख्याति अर्जित किए हैं, इनके प्रमुख सांगों में राजा भोज, हीर-राँझा, चाप सिंह, नलदमयंती मीराबाई पदमावत सम्मिलित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?


A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006

View Answer

Related Questions - 4


1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer