Question :

सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

Answer : C

Description :


पण्डित लखमीचन्द्र का जन्म गाँव जारी कला (सोनीपत) के सामान्य किसान परिवार में हुआ था। पण्डित लखमीचन्द्र लोकगीत के प्रमुख गायक थे वे गायन के क्षेत्र में ख्याति अर्जित किए हैं, इनके प्रमुख सांगों में राजा भोज, हीर-राँझा, चाप सिंह, नलदमयंती मीराबाई पदमावत सम्मिलित है।


Related Questions - 1


शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?


A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

View Answer

Related Questions - 5


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer