Question :

सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

Answer : C

Description :


पण्डित लखमीचन्द्र का जन्म गाँव जारी कला (सोनीपत) के सामान्य किसान परिवार में हुआ था। पण्डित लखमीचन्द्र लोकगीत के प्रमुख गायक थे वे गायन के क्षेत्र में ख्याति अर्जित किए हैं, इनके प्रमुख सांगों में राजा भोज, हीर-राँझा, चाप सिंह, नलदमयंती मीराबाई पदमावत सम्मिलित है।


Related Questions - 1


वर्ष 1909 में क्रांतिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था?


A) रोहतक
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


फरीदाबाद में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित बिजली हरियाणा तक किस स्टेशन द्वारा पहुँचाई जाने की योजना है?


A) सब स्टेशन
B) इन्फोरफोरेट स्टेशन
C) पॉवर स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म किस वर्ष हुआ था?


A) 1956
B) 1863
C) 1983
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer