Question :

दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


दादूपुर – शहाबाद – वाल्वी नहर परियोजना 1985 में शुरु की गई थी। इस परियोजना से हरियाणा राज्य के यमुनानगर, अम्बला एवं कुरुक्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। वर्ष 2005 को 267.07 करोड़ रुपये की लागत के साथ इसे फिर मंजूरी दे दी गई।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer