Question :

दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


दादूपुर – शहाबाद – वाल्वी नहर परियोजना 1985 में शुरु की गई थी। इस परियोजना से हरियाणा राज्य के यमुनानगर, अम्बला एवं कुरुक्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। वर्ष 2005 को 267.07 करोड़ रुपये की लागत के साथ इसे फिर मंजूरी दे दी गई।


Related Questions - 1


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?


A) कम
B) सामान्य
C) ज्यादा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 5


झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer