दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?
A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र
Answer : B
Description :
दादूपुर – शहाबाद – वाल्वी नहर परियोजना 1985 में शुरु की गई थी। इस परियोजना से हरियाणा राज्य के यमुनानगर, अम्बला एवं कुरुक्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। वर्ष 2005 को 267.07 करोड़ रुपये की लागत के साथ इसे फिर मंजूरी दे दी गई।
Related Questions - 1
इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?
A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?
A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं