Question :

दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


दादूपुर – शहाबाद – वाल्वी नहर परियोजना 1985 में शुरु की गई थी। इस परियोजना से हरियाणा राज्य के यमुनानगर, अम्बला एवं कुरुक्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। वर्ष 2005 को 267.07 करोड़ रुपये की लागत के साथ इसे फिर मंजूरी दे दी गई।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?


A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 3


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

View Answer

Related Questions - 5


राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

View Answer