Question :

दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


दादूपुर – शहाबाद – वाल्वी नहर परियोजना 1985 में शुरु की गई थी। इस परियोजना से हरियाणा राज्य के यमुनानगर, अम्बला एवं कुरुक्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। वर्ष 2005 को 267.07 करोड़ रुपये की लागत के साथ इसे फिर मंजूरी दे दी गई।


Related Questions - 1


राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?


A) 20%
B) 25%
C) 36%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 3


1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968

View Answer

Related Questions - 5


विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?


A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये

View Answer