Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

Answer : C

Description :


दुर्गाष्टमी पर्व चैत्र सुदी अष्टमी को लगता है तथा तीज पर्व श्रावण शुल्क तृतीया को पड़ता है। शीतला अष्टमी पर्व चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी को पड़ता है तथा रामनवमी का त्योहार चैत्र शुल्क पक्ष नवमी को पड़ता है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?

 

(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान

 

कूटः


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer

Related Questions - 4


असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer