Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

Answer : B

Description :


* अबुबशहर वन्य जीव अभयारण्य - सिरसा

* बीर बारा वन अभयारण्य - जींद

* भिण्डावास वन्य जीव झज्जर अभयारण्य - झज्जर

* कलेसर वन्य जीव अभयारण्य - यमुनानगर


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 2


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?


A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम

View Answer