Question :

भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?


A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष

Answer : A

Description :


मृदा एक प्राकृतिक त्रिआयामी पिण्ड है, जिसके गुणधर्म तीनों दिशाओं (लम्बाई, चौड़ाई तथा गहराई) में परिवर्तनीय है। मृदा के इस त्रिआयामी रुप को मृदा परिच्छेदिका कहा जाता है। मृदा परिच्छेदिका ऊपरी पृष्ठ से लेकर नीचे पैतृक पदार्थ तक सभी संस्तरों सहित उर्ध्वाधर कटान है।


Related Questions - 1


झज्जर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार  क्या था?


A) उर्दू साप्ताहित पत्र
B) उर्दू दैनिक पत्र
C) हिन्दी मासिक पत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?


A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer