Question :

औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

Answer : D

Description :


औद्योगिक कालीन-प्राक्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में बनावली, सीसवाल, मिर्जापुर आदि स्थानों से प्राप्त हुई हैं। मिर्जापुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित एक गाँव है, जहाँ पर खुदाई से हड़प्पा कालीन वस्तुएँ मिली हैं। बनावली से प्राप्त वस्तुओं में पत्थर के ब्लेड, ताँबे की वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं। यह भी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer

Related Questions - 2


विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?


A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये

View Answer

Related Questions - 3


‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

View Answer

Related Questions - 4


सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer