Question :

औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

Answer : D

Description :


औद्योगिक कालीन-प्राक्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में बनावली, सीसवाल, मिर्जापुर आदि स्थानों से प्राप्त हुई हैं। मिर्जापुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित एक गाँव है, जहाँ पर खुदाई से हड़प्पा कालीन वस्तुएँ मिली हैं। बनावली से प्राप्त वस्तुओं में पत्थर के ब्लेड, ताँबे की वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं। यह भी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र
B) राजपुरी
C) प्रताप गेट
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी

View Answer