औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से
Answer : D
Description :
औद्योगिक कालीन-प्राक्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में बनावली, सीसवाल, मिर्जापुर आदि स्थानों से प्राप्त हुई हैं। मिर्जापुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित एक गाँव है, जहाँ पर खुदाई से हड़प्पा कालीन वस्तुएँ मिली हैं। बनावली से प्राप्त वस्तुओं में पत्थर के ब्लेड, ताँबे की वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं। यह भी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है।
Related Questions - 1
हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद
Related Questions - 2
खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?
A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस
Related Questions - 3
‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?
A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से
Related Questions - 4
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान
Related Questions - 5
1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?
A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास