Question :

औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

Answer : D

Description :


औद्योगिक कालीन-प्राक्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में बनावली, सीसवाल, मिर्जापुर आदि स्थानों से प्राप्त हुई हैं। मिर्जापुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित एक गाँव है, जहाँ पर खुदाई से हड़प्पा कालीन वस्तुएँ मिली हैं। बनावली से प्राप्त वस्तुओं में पत्थर के ब्लेड, ताँबे की वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं। यह भी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer

Related Questions - 4


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer