Question :

औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

Answer : D

Description :


औद्योगिक कालीन-प्राक्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में बनावली, सीसवाल, मिर्जापुर आदि स्थानों से प्राप्त हुई हैं। मिर्जापुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित एक गाँव है, जहाँ पर खुदाई से हड़प्पा कालीन वस्तुएँ मिली हैं। बनावली से प्राप्त वस्तुओं में पत्थर के ब्लेड, ताँबे की वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं। यह भी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?


A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में सिंचाई का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?


A) नहर
B) कुण्ड
C) झील
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer

Related Questions - 4


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 5


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer