12वीं तक मुक्त शिक्षा व्यवस्था किसके लिए की गई है?
A) बालिकाओं के लिए
B) महिलाओं के लिए
C) बालकों के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा सरकार द्वारा 12वीं तक की शिक्षा को बालिका वर्ग के लिए निःशुल्क किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए आवास स्कीम भी चलाई जा रही है।
Related Questions - 1
प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण
Related Questions - 3
1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?
A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया
Related Questions - 4
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
कृषि विभाग द्वारा हरियाणा में उपमण्डल स्तर पर भूमि एवं जल परीक्षण की गई हैं?
A) 10
B) 20
C) 30
D) 40