Question :

निम्न में से किससे पशुओं का ‘हरियाणा’ नस्ल संबंधित है?


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

Answer : A

Description :


भारत का हरियाणा राज्य विशेष तौर पर गाय की विशेष नस्लों के लिए जाना जाता है। इस नस्ल का मूल स्थान ‘हिसार’ या हांसी के नाम से जाना जाता है। इस नस्ल को ‘साहीवाल’ नस्ल के नाम से जाना जाता है। ये नस्ल इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी पाई जाती है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कितने मण्डल हैं?


A) 3
B) 4
C) 6
D) 8

View Answer