निम्न में से किससे पशुओं का ‘हरियाणा’ नस्ल संबंधित है?
A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी
Answer : A
Description :
भारत का हरियाणा राज्य विशेष तौर पर गाय की विशेष नस्लों के लिए जाना जाता है। इस नस्ल का मूल स्थान ‘हिसार’ या हांसी के नाम से जाना जाता है। इस नस्ल को ‘साहीवाल’ नस्ल के नाम से जाना जाता है। ये नस्ल इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी पाई जाती है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।
(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii) हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।
A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में
Related Questions - 3
उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?
A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300
Related Questions - 5
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में