Question :

वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?


A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जाट गजट, ऊर्दू में प्रकाशित एक साप्ताहिक पत्रिका थी, जिसका प्रकाशन 1916 में रोहतक से प्रारम्भ हुआ। यह यूनियनिस्ट पार्टी की एक अंग थी। जब यूनियनिस्ट पार्टी सत्ता में थी तब इसका सबसे ज्यादा वितरण रोहतक में होता था। गाँवों में इसे मुफ्त में भेजा जाता था। इसमें भ्रष्ट सरकारी अफसरों और सूदखोर महाजनों के शोषण के विपरीत अनेक लेख लिखे जाते थे।


Related Questions - 1


हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।


A) पलवल
B) रेवाड़ी
C) पंचचूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


बसन्तूर गाँव कहाँ बसा है?


A) छछरौली
B) गुहला
C) खेड़ी गुज्जर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer