Question :

भारत में ‘बुनकरों का शहर’ किसे कहा जाता है?


A) सोनीपत
B) बल्लभगढ़
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


भारत में बुनकरों का शहर पानीपत को कहा जाता है, और यह हैंडलूम के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी भारत और विदेशों में निर्यात के लिए बहुत माँग है। पहले यहाँ सिर्फ खड्डियों पर कंबल, खेस और दरियाँ बनती थीं, लेकिन अब कंबल, चादर, बेडशीट, पर्दे, मशीन आदि भी बनते हैं।


Related Questions - 1


कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?


A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख

View Answer

Related Questions - 2


प्लास्टिक उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?


A) अम्बाला
B) रेवाड़ी
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) रेवाड़ी
B) करनाल
C) हिसार
D) थानेसर

View Answer

Related Questions - 4


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer