Question :

भारत में ‘बुनकरों का शहर’ किसे कहा जाता है?


A) सोनीपत
B) बल्लभगढ़
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


भारत में बुनकरों का शहर पानीपत को कहा जाता है, और यह हैंडलूम के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी भारत और विदेशों में निर्यात के लिए बहुत माँग है। पहले यहाँ सिर्फ खड्डियों पर कंबल, खेस और दरियाँ बनती थीं, लेकिन अब कंबल, चादर, बेडशीट, पर्दे, मशीन आदि भी बनते हैं।


Related Questions - 1


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 5


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer