Question :

200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


द्वितीय पीढ़ी के आई.आई. एम. संस्थानों में, हरियाणा के रोहतक जिले में नये आई.आई.एम. की स्थापना की जा रही है। इसकी स्थापना 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत की गई। इसके साथ ही, इस संस्थान का कार्य 16 नवन्बर, 2009 से आरंभ हो चुका है।


Related Questions - 1


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer

Related Questions - 3


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 4


वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000

View Answer

Related Questions - 5


पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?


A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ

View Answer