Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

Answer : D

Description :


महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ बाहणवास में है तथा सूर्य की मूर्ति अग्रोहा में लगी हुई है जबकि शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति फिजिलपुर में है।


Related Questions - 1


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा से कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer