Question :

सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

Answer : A

Description :


दीनदयाल शर्मा जी का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ था। वे पंजाब तथा संयुक्त प्रांत में समाचार पत्रों तथा शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। महामना मदन मोहन मालवीय जी और पंडित दीनदयाल शर्मा जी दोनों सनातन धर्म की महिमा गुणगान हरियाणा मंच से करते नहीं थकते थे। ये दोनों सनातन धर्म के आधार समझे जाते थे।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) भिवानी
C) फरीदाबाद
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer