सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द
Answer : A
Description :
दीनदयाल शर्मा जी का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ था। वे पंजाब तथा संयुक्त प्रांत में समाचार पत्रों तथा शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। महामना मदन मोहन मालवीय जी और पंडित दीनदयाल शर्मा जी दोनों सनातन धर्म की महिमा गुणगान हरियाणा मंच से करते नहीं थकते थे। ये दोनों सनातन धर्म के आधार समझे जाते थे।
Related Questions - 1
श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?
A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर
Related Questions - 2
1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?
A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में
Related Questions - 4
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश
Related Questions - 5
पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?
A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट