सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द
Answer : A
Description :
दीनदयाल शर्मा जी का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ था। वे पंजाब तथा संयुक्त प्रांत में समाचार पत्रों तथा शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। महामना मदन मोहन मालवीय जी और पंडित दीनदयाल शर्मा जी दोनों सनातन धर्म की महिमा गुणगान हरियाणा मंच से करते नहीं थकते थे। ये दोनों सनातन धर्म के आधार समझे जाते थे।
Related Questions - 1
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद
Related Questions - 2
चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?
A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात
Related Questions - 3
हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विश्म्भर नाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?
A) अम्बाला छावनी में
B) सिरसा में
C) पंचकूला में
D) रोहतक में
Related Questions - 4
हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?
A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?
A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द