सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द
Answer : A
Description :
दीनदयाल शर्मा जी का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ था। वे पंजाब तथा संयुक्त प्रांत में समाचार पत्रों तथा शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। महामना मदन मोहन मालवीय जी और पंडित दीनदयाल शर्मा जी दोनों सनातन धर्म की महिमा गुणगान हरियाणा मंच से करते नहीं थकते थे। ये दोनों सनातन धर्म के आधार समझे जाते थे।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाल सिंह | (i) हिसार |
B. मोहन सिंह मण्ढार | (ii) रेवाड़ी |
C. सर शादीलाल | (iii) कैथल |
D. चौधरी कृपाराम | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
‘मटिया किला’ कहा जाता है-
A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला
Related Questions - 3
इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?
A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)