Question :

सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

Answer : A

Description :


दीनदयाल शर्मा जी का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ था। वे पंजाब तथा संयुक्त प्रांत में समाचार पत्रों तथा शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। महामना मदन मोहन मालवीय जी और पंडित दीनदयाल शर्मा जी दोनों सनातन धर्म की महिमा गुणगान हरियाणा मंच से करते नहीं थकते थे। ये दोनों सनातन धर्म के आधार समझे जाते थे।


Related Questions - 1


सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?


A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा से कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?


A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?


A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

View Answer