हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’
Answer : A
Description :
हरियाणा प्रदेश का अक्षांशीय विस्तार 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तरी अक्षांश के मद्य पाया जाता है, जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ27’8” पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’5” पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। यह एक भूआवेष्ठित प्रदेश है, जिसका क्षेत्रफल 44212 वर्ग किमी. है।
Related Questions - 1
21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?
A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़
Related Questions - 2
शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?
A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500
Related Questions - 3
निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य
Related Questions - 4
बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान
Related Questions - 5
‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना