Question :

हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश का अक्षांशीय विस्तार 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तरी अक्षांश के मद्य पाया जाता है, जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ27’8” पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’5” पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। यह एक भूआवेष्ठित प्रदेश है, जिसका क्षेत्रफल 44212 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?


A) साहिबी
B) टांगरी
C) कृष्णावती
D) दोहन

View Answer

Related Questions - 5


कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?


A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु

View Answer