हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’
Answer : A
Description :
हरियाणा प्रदेश का अक्षांशीय विस्तार 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तरी अक्षांश के मद्य पाया जाता है, जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ27’8” पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’5” पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। यह एक भूआवेष्ठित प्रदेश है, जिसका क्षेत्रफल 44212 वर्ग किमी. है।
Related Questions - 1
हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।
A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम
Related Questions - 3
किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा
Related Questions - 4
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 5
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923