Question :

कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

Answer : B

Description :


जिला करनाल में पर्यटन विभाग द्वारा शेरशाह सूरी मार्ग पर अम्बाला की ओर लगभग चार किलोमीटर दूर पश्चिमी यमुना नहर के दोनों ओर लगभग 60 कनाल भूमि पर कर्णझील तथा ‘ओयसिस’ नामक पर्यटक स्थल विकसित किए गए हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?


A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 2


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) 1935
B) 1947
C) 1959
D) 1966

View Answer

Related Questions - 3


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?


A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को

View Answer