Question :
A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख
Answer : A
कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?
A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख
Answer : A
Description :
डिडंवान के लाडनूँ का 1316 का अभिलेख यह जानकारी देता है कि हरीतान प्रदेश में धिल्ली नगर स्थित था। गयासुद्दीन तुगलक के 1276 के पालम बावली अभिलेख में भी इसका नाम दिल्ली लिखा है जो हरियाणा प्रदेश में स्थित है।
Related Questions - 1
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में
Related Questions - 2
हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 3
पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?
A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. शिवालिका | (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा |
B. गिरिपद मैदान | (ii) शिवालिक के गिरिपाद से अरावली तक |
C. जलोढ़ मैदान | (iii) यमुना के घग्घर नदी तक |
D. बाढ़ का मैदान | (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स