Question :

अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

Answer : A

Description :


अंग्रेजी सेना एक संगठित सेना थी जिसमें लाखों सैनिक थे। भारत के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर इनकी सैन्य छावनियाँ थी। 1857 की क्रांति के समय विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिए लेकिन सैन्य सामग्री की निरंतर पूर्ति का उनके पास कोई मार्ग नहीं था, जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना के पास ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अंग्रेजी सेना ने चारों दिशाओं से अपने सैनिकों को दिल्ली बुला लिया। देशी रियासतों में पटियाला, नाभा तथा जींद आदि ने भी अनका सहयोग किया। अंग्रेजों ने आसानी से दिल्ली पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?


A) 10
B) 8
C) 12
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 3


बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) फरीदाबाद
B) जींद
C) गुड़गाँव
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

View Answer