Question :

अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

Answer : A

Description :


अंग्रेजी सेना एक संगठित सेना थी जिसमें लाखों सैनिक थे। भारत के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर इनकी सैन्य छावनियाँ थी। 1857 की क्रांति के समय विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिए लेकिन सैन्य सामग्री की निरंतर पूर्ति का उनके पास कोई मार्ग नहीं था, जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना के पास ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अंग्रेजी सेना ने चारों दिशाओं से अपने सैनिकों को दिल्ली बुला लिया। देशी रियासतों में पटियाला, नाभा तथा जींद आदि ने भी अनका सहयोग किया। अंग्रेजों ने आसानी से दिल्ली पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है।


A) हिसार
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 3


किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

View Answer

Related Questions - 4


‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख

View Answer

Related Questions - 5


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer