Question :

अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

Answer : A

Description :


अंग्रेजी सेना एक संगठित सेना थी जिसमें लाखों सैनिक थे। भारत के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर इनकी सैन्य छावनियाँ थी। 1857 की क्रांति के समय विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिए लेकिन सैन्य सामग्री की निरंतर पूर्ति का उनके पास कोई मार्ग नहीं था, जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना के पास ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अंग्रेजी सेना ने चारों दिशाओं से अपने सैनिकों को दिल्ली बुला लिया। देशी रियासतों में पटियाला, नाभा तथा जींद आदि ने भी अनका सहयोग किया। अंग्रेजों ने आसानी से दिल्ली पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) मुण्डन प्रथा हरियाणा में बसे विस्थापित लोगों में प्रचलित

(ii)  हूय एक समारोह है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?


A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 4


घग्घर नदी हरियाणा के किस जिले में नहीं बहती है?


A) कैथल
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

View Answer