अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों
Answer : A
Description :
अंग्रेजी सेना एक संगठित सेना थी जिसमें लाखों सैनिक थे। भारत के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर इनकी सैन्य छावनियाँ थी। 1857 की क्रांति के समय विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिए लेकिन सैन्य सामग्री की निरंतर पूर्ति का उनके पास कोई मार्ग नहीं था, जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना के पास ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अंग्रेजी सेना ने चारों दिशाओं से अपने सैनिकों को दिल्ली बुला लिया। देशी रियासतों में पटियाला, नाभा तथा जींद आदि ने भी अनका सहयोग किया। अंग्रेजों ने आसानी से दिल्ली पर अधिकार कर लिया।
Related Questions - 1
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?
A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में
Related Questions - 3
हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?
A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा
Related Questions - 4
सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?
A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
| A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
| B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
| C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
| D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)