अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों
Answer : A
Description :
अंग्रेजी सेना एक संगठित सेना थी जिसमें लाखों सैनिक थे। भारत के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर इनकी सैन्य छावनियाँ थी। 1857 की क्रांति के समय विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिए लेकिन सैन्य सामग्री की निरंतर पूर्ति का उनके पास कोई मार्ग नहीं था, जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना के पास ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अंग्रेजी सेना ने चारों दिशाओं से अपने सैनिकों को दिल्ली बुला लिया। देशी रियासतों में पटियाला, नाभा तथा जींद आदि ने भी अनका सहयोग किया। अंग्रेजों ने आसानी से दिल्ली पर अधिकार कर लिया।
Related Questions - 1
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा
Related Questions - 2
‘बकली’ निम्नलिखित में से है-
A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?
A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद
Related Questions - 4
राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर
Related Questions - 5
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी