अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों
Answer : A
Description :
अंग्रेजी सेना एक संगठित सेना थी जिसमें लाखों सैनिक थे। भारत के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर इनकी सैन्य छावनियाँ थी। 1857 की क्रांति के समय विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिए लेकिन सैन्य सामग्री की निरंतर पूर्ति का उनके पास कोई मार्ग नहीं था, जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना के पास ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अंग्रेजी सेना ने चारों दिशाओं से अपने सैनिकों को दिल्ली बुला लिया। देशी रियासतों में पटियाला, नाभा तथा जींद आदि ने भी अनका सहयोग किया। अंग्रेजों ने आसानी से दिल्ली पर अधिकार कर लिया।
Related Questions - 1
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?
A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर
Related Questions - 3
जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?
A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी
Related Questions - 4
निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य
Related Questions - 5
21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?
A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं