Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

Answer : D

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख हांसी से कुषाणकालीन मूर्तियाँ रोहतक से, कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के मीताथल से तथा विग्रहराज चतुर्थ के अभिलेख-हांसी से प्राप्त हुए हैं। कुषाणकालीन अभिलेख रोहतक के अलावा सारनाथ से सूई बिहार, तक्षशिला, मथुरा, कालवन आदि स्थानों से भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 2


नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है।


A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
B) श्रावण पूर्णिमा
C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?


A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer