Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

Answer : D

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख हांसी से कुषाणकालीन मूर्तियाँ रोहतक से, कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के मीताथल से तथा विग्रहराज चतुर्थ के अभिलेख-हांसी से प्राप्त हुए हैं। कुषाणकालीन अभिलेख रोहतक के अलावा सारनाथ से सूई बिहार, तक्षशिला, मथुरा, कालवन आदि स्थानों से भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अचपल  (i) अम्बाला
 B. होद्दू खाँ  (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी)
 C. कल्लन खाँ  (iii) ग्वालियर घराना
 D. जोहराबाई  (iv) दिल्ली दरबार

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया गया है?


A) शेख चेहली
B) बू अलीशाह कलंदर
C) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
D) पीर जमाल

View Answer

Related Questions - 3


हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer