Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

Answer : D

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख हांसी से कुषाणकालीन मूर्तियाँ रोहतक से, कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के मीताथल से तथा विग्रहराज चतुर्थ के अभिलेख-हांसी से प्राप्त हुए हैं। कुषाणकालीन अभिलेख रोहतक के अलावा सारनाथ से सूई बिहार, तक्षशिला, मथुरा, कालवन आदि स्थानों से भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?


A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?


A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना

View Answer

Related Questions - 5


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer