Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

Answer : D

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख हांसी से कुषाणकालीन मूर्तियाँ रोहतक से, कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के मीताथल से तथा विग्रहराज चतुर्थ के अभिलेख-हांसी से प्राप्त हुए हैं। कुषाणकालीन अभिलेख रोहतक के अलावा सारनाथ से सूई बिहार, तक्षशिला, मथुरा, कालवन आदि स्थानों से भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में एक विधान सभा और एक विधान परिषद् है।
B) हरियाणा में केवल विधान सभा है।
C) हरियाणा का विधानमण्डल एक सदनीय है।
D) हरियाणा में कभी भी विधान परिषद् अस्तित्व में नहीं रहा।

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?


A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 4


छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer