Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

Answer : D

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख हांसी से कुषाणकालीन मूर्तियाँ रोहतक से, कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के मीताथल से तथा विग्रहराज चतुर्थ के अभिलेख-हांसी से प्राप्त हुए हैं। कुषाणकालीन अभिलेख रोहतक के अलावा सारनाथ से सूई बिहार, तक्षशिला, मथुरा, कालवन आदि स्थानों से भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer

Related Questions - 5


‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

View Answer