Question :

हरियाणा में भारत के सबसे बड़े कार निर्माता के कारखाने का नाम क्या है?


A) बजाज मोटर्स
B) टाटा इण्डिको लिं.
C) मारुति उद्योग लि.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में कुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 134 है। हाल ही में सरकार द्वारा कुछ नए प्रशिक्षण संस्थान को खोले जाने की घोषणा की गई जो कि, मेवात, झज्जर, रोहतक, फिरोजपुर तथा नूँह में खोले जाएँगे। इन नये आई. टी. आई. को मिलाकर इनकी कुल संख्या 142 हो जाएगी।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 2


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 3


जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।


A) फरीदाबाद
B) अम्बाला
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?


A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान

View Answer