Question :

हरियाणा में भारत के सबसे बड़े कार निर्माता के कारखाने का नाम क्या है?


A) बजाज मोटर्स
B) टाटा इण्डिको लिं.
C) मारुति उद्योग लि.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में कुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 134 है। हाल ही में सरकार द्वारा कुछ नए प्रशिक्षण संस्थान को खोले जाने की घोषणा की गई जो कि, मेवात, झज्जर, रोहतक, फिरोजपुर तथा नूँह में खोले जाएँगे। इन नये आई. टी. आई. को मिलाकर इनकी कुल संख्या 142 हो जाएगी।


Related Questions - 1


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 2


जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?


A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रोहतक नगर की स्थापना किसने की थी?


A) शरफाबाद
B) छज्जू
C) रोहताश भ्रूम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer