Question :

हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?


A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद

Answer : A

Description :


हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के यमुनानगर जिले में है, यह परियोजना यमुना नदी पर स्थापति है। इस परियोजना का निर्माण अक्टूबर 1996-1999 के बीच किया गया तथा यह एक सिंचाई परियोजना है। इस परियोजना का जल पूर्वी एवं पश्चिमी यमुना नहर में भेजा जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा-पंजाब गौरव पुरस्कार की राशि कितनी है?


A) ` 1 लाख
B) ` 1.25 लाख
C) ` 1.50 लाख
D) ` 2 लाख

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?


A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रोहतक  आकाशवाणी केन्द्र  (i) वर्ष 2002
 B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र  (ii) वर्ष 1999
 C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र  (iii) वर्ष 1991
 D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार  (iv) वर्ष 1976

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)

View Answer