Question :

फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?


A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा में पर्यावरण न्यायालय की स्थापना फरीदाबाद और हिसार में की गई है। हरियाणा की दूसरी पर्यावरण विशेष अदालत कुरुक्षेत्र में है। जहाँ पर केवल दस महीने में लगभग 142 मामलों का निपटारा किया गया है।


Related Questions - 1


वेटलिफ्टिंग (पुरुषों के 69 किलो वर्ग) में दीपक लाठर ने 21वे राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) भिवानी
B) गुड़गाँव
C) जींद
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?


A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद

View Answer