सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. अनुसूचित जाति | (i) लोधा |
B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’ | (ii) मिरासी |
C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’ | (iii) बाजीगर |
कूटः A B C
A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में बाजीगर जाति अनुसूचित जाति के अन्तर्गत आती है तथा मिरासी को पिछड़े वर्ग में ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है। लोधा जाति को पिछड़े वर्ग के अन्तर्गत श्रेणी ‘बी’ में रखा गया है।
Related Questions - 1
‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?
A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से
Related Questions - 2
लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह
Related Questions - 3
‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Related Questions - 4
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं