Question :

भिवानी में कौन-से मल्टी इन्टेलीजेन्स स्कूल की स्थापना की जा रही है?


A) मॉडल स्कूल
B) एस राधाकृष्णन स्कूल
C) कस्तूरबा गाँधी विद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा के भिवानी जिले में मल्टी इंटेलीजेंस स्कूल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्थापना की जा रही है। इस स्कूल को श्रीराम स्कूल का तकनीकी सहयोग प्राप्त है।


Related Questions - 1


वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)


A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer

Related Questions - 4


रजिया बेगम की कब्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) पानीपत
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer