Question :

भिवानी में कौन-से मल्टी इन्टेलीजेन्स स्कूल की स्थापना की जा रही है?


A) मॉडल स्कूल
B) एस राधाकृष्णन स्कूल
C) कस्तूरबा गाँधी विद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा के भिवानी जिले में मल्टी इंटेलीजेंस स्कूल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्थापना की जा रही है। इस स्कूल को श्रीराम स्कूल का तकनीकी सहयोग प्राप्त है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है?


A) झारखण्ड
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?


A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में

View Answer

Related Questions - 4


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 5


क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा?


A) रेवाड़ी
B) झज्जर
C) अम्बाला छावनी
D) हिसार

View Answer