Question :

मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

Answer : B

Description :


मानसिक रुप से अस्वस्थ्य तथा बहुमुखी विकलांग बच्चे जिनकी आयु 0-18 वर्ष तक है, जोकि सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, उन्हें 300 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 


Related Questions - 1


हरियाणा भारत का कौन-सा राज्य है?


A) 17वाँ
B) 19वाँ
C) 18वाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

View Answer

Related Questions - 3


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?


A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू

View Answer

Related Questions - 5


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer