Question :

मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

Answer : B

Description :


मानसिक रुप से अस्वस्थ्य तथा बहुमुखी विकलांग बच्चे जिनकी आयु 0-18 वर्ष तक है, जोकि सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, उन्हें 300 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 


Related Questions - 1


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer

Related Questions - 2


किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?


A) फरीदाबाद
B) गुड़गाँव
C) हिसार
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?


A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

View Answer