मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये
Answer : B
Description :
मानसिक रुप से अस्वस्थ्य तथा बहुमुखी विकलांग बच्चे जिनकी आयु 0-18 वर्ष तक है, जोकि सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, उन्हें 300 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Related Questions - 1
‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?
A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा
Related Questions - 2
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 3
फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?
A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़
Related Questions - 5
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में