Question :

मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

Answer : B

Description :


मानसिक रुप से अस्वस्थ्य तथा बहुमुखी विकलांग बच्चे जिनकी आयु 0-18 वर्ष तक है, जोकि सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, उन्हें 300 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 


Related Questions - 1


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-


A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?


A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?


A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक

View Answer