Question :

मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

Answer : B

Description :


मानसिक रुप से अस्वस्थ्य तथा बहुमुखी विकलांग बच्चे जिनकी आयु 0-18 वर्ष तक है, जोकि सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, उन्हें 300 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-


A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 3


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer