Question :

1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

Answer : A

Description :


शेरशाह सूरी का जन्म 1472 ई. में (कहीं-कहीं 1485-86 ई.) बिहार के सासाराम में हुआ था। इसका वास्तविक नाम ‘फरीद खाँ’ था। शेरशाह ‘सूर’ साम्राज्य का संस्थापक था। यह एक साधारण से जागीरदार का लड़का था, लेकिन अपनी वीरता, अदम्य साहस और परिश्रम के बल पर दिल्ली के सिंहासन पर अधिकार कर लिया था।


Related Questions - 1


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 2


बागवाला तालाब कौन-से जिले में है?


A) रेवाड़ी
B) रोहतक
C) जगाधरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?


A) दुजाना गाँव
B) अमीन गाँव
C) गुड़गाँव गाँव
D) साँपला गाँव

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer