Question :

साक्षरता दर के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन-सा विकल्प आरोही क्रम में है?


A) फरीदाबाद, अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला
B) अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी
C) रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद, अम्बाला
D) अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की साक्षरता दर 75.55 प्रतिशत है, जबकि 2001 में यह साक्षरता दर 67.9 प्रतिशत थी। हरियाणा में आरोही क्रम में साक्षरता प्रतिशत के अनुसार जिले क्रमशः अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, गुड़गाँव इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 2


रानियाँ कस्बे का पुराना नाम क्या था?


A) राजबपुर
B) राजनगर
C) रायबीरु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

View Answer

Related Questions - 5


बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार

View Answer