Question :

साक्षरता दर के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन-सा विकल्प आरोही क्रम में है?


A) फरीदाबाद, अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला
B) अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी
C) रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद, अम्बाला
D) अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की साक्षरता दर 75.55 प्रतिशत है, जबकि 2001 में यह साक्षरता दर 67.9 प्रतिशत थी। हरियाणा में आरोही क्रम में साक्षरता प्रतिशत के अनुसार जिले क्रमशः अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, गुड़गाँव इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 3


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 4


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 5


1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

View Answer