Question :

हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?


A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत 45 सेमी. अभिलेखित किया गया है। इस वार्षिक औसत का लगभग 70 से 80% या अधिक वर्षा जुलाई माह से सितम्बर माह के मध्य, लगभग 10% वर्षा ग्रीष्म ऋतु में तथा शेष 10 से 15% वर्षा शीत ऋतु में अभिलेखित की जाती है। यमुनानगर के छछरौली में सर्वाधिक वर्षा के कारण इसे हरियाणा का चेरापूँजी कहा जाता है।


Related Questions - 1


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा नृत्य केवल महिला नृत्य है?


A) रास नृत्य
B) तीज नृत्य
C) डफ नृत्य
D) रतवाई नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer