Question :

हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?


A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत 45 सेमी. अभिलेखित किया गया है। इस वार्षिक औसत का लगभग 70 से 80% या अधिक वर्षा जुलाई माह से सितम्बर माह के मध्य, लगभग 10% वर्षा ग्रीष्म ऋतु में तथा शेष 10 से 15% वर्षा शीत ऋतु में अभिलेखित की जाती है। यमुनानगर के छछरौली में सर्वाधिक वर्षा के कारण इसे हरियाणा का चेरापूँजी कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. जगत सिंह  (i) संविधान सभा में  हरियाणा
 B. डॉक्टर सुरेन्द्र  (ii) यहाँ सब चलता  है
 C. कमलेश चतुर्वेदी  (iii) खोया हुआ गाँव
 D. प्रमोद दत्त  (iv) प्रतीक्षा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?


A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया

View Answer

Related Questions - 5


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer