Question :
A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?
A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत 45 सेमी. अभिलेखित किया गया है। इस वार्षिक औसत का लगभग 70 से 80% या अधिक वर्षा जुलाई माह से सितम्बर माह के मध्य, लगभग 10% वर्षा ग्रीष्म ऋतु में तथा शेष 10 से 15% वर्षा शीत ऋतु में अभिलेखित की जाती है। यमुनानगर के छछरौली में सर्वाधिक वर्षा के कारण इसे हरियाणा का चेरापूँजी कहा जाता है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पण्डित शंकर लाल | (i) जयमल पत्ता |
B. अहमद बख्श | (ii) भूरा-बादल |
C. हरदेव | (iii) कृष्ण-जन्म |
D. माँगेराम | (iv) हीर-राँझा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Related Questions - 3
‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?
A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?
A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी
Related Questions - 5
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र