Question :

हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?


A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत 45 सेमी. अभिलेखित किया गया है। इस वार्षिक औसत का लगभग 70 से 80% या अधिक वर्षा जुलाई माह से सितम्बर माह के मध्य, लगभग 10% वर्षा ग्रीष्म ऋतु में तथा शेष 10 से 15% वर्षा शीत ऋतु में अभिलेखित की जाती है। यमुनानगर के छछरौली में सर्वाधिक वर्षा के कारण इसे हरियाणा का चेरापूँजी कहा जाता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 2


रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?


A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी

View Answer

Related Questions - 4


जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।


A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?


A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ

View Answer