Question :

हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

Answer : A

Description :


हरियाणा में लोक सभा सीटों की कुल संख्या 10 हैं जो निम्न हैं (1) अम्बाला (2) करनाल (3) कुरुक्षेत्र (4) गुड़गाँव (5) फरीदाबाद (6) भिवानी (7) रोहतक (8) सिरसा (9) सोनीपत एवं (10) हिसार।


Related Questions - 1


कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?


A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख

View Answer

Related Questions - 2


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?


A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ

View Answer