Question :

किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

Answer : B

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को बम्बई के गोकुल-दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज के भवन में की गई थी। इसके संस्थापक ए. ओ. ह्मूम थे तथा इसके प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी बनाए गए थे। इस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में 72 सदस्य थे। पहले इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय संघ था, जिसे दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किया गया।

 

हरियाणा के हिसार में 1885 ई. में कांग्रेस की शाखा की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे 1907 तक हरियाणा के सभी जिलों में कांग्रेस की शाखाओं की शुरुआत हो गई थी।


Related Questions - 1


प्रजनन केन्द्र द्वारा कितने नए पशु औषधालय खोले गए?


A) 16
B) 15
C) 14
D) 17

View Answer

Related Questions - 2


मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?


A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer