Question :

किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

Answer : B

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को बम्बई के गोकुल-दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज के भवन में की गई थी। इसके संस्थापक ए. ओ. ह्मूम थे तथा इसके प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी बनाए गए थे। इस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में 72 सदस्य थे। पहले इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय संघ था, जिसे दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किया गया।

 

हरियाणा के हिसार में 1885 ई. में कांग्रेस की शाखा की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे 1907 तक हरियाणा के सभी जिलों में कांग्रेस की शाखाओं की शुरुआत हो गई थी।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।


A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन

View Answer

Related Questions - 3


हिसार का बेहद प्रचलित नृत्य है?


A) गणगौर प्रजा नृत्य
B) रतवाई नृत्य
C) सागं नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer