किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?
A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911
Answer : B
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को बम्बई के गोकुल-दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज के भवन में की गई थी। इसके संस्थापक ए. ओ. ह्मूम थे तथा इसके प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी बनाए गए थे। इस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में 72 सदस्य थे। पहले इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय संघ था, जिसे दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किया गया।
हरियाणा के हिसार में 1885 ई. में कांग्रेस की शाखा की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे 1907 तक हरियाणा के सभी जिलों में कांग्रेस की शाखाओं की शुरुआत हो गई थी।
Related Questions - 1
दिल्ली दरवाजा और शीशमहल किस नगर की दर्शनीय पुरानी इमारतें हैं?
A) अम्बाला
B) फर्रुखनगर
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 नवम्बर, 1980 को कहाँ प्रतिस्थापित किया गया?
A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी
Related Questions - 3
पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?
A) जीदं
B) कैथल
C) यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 4
पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?
A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण