Question :

राज्य के भिवानी जिले में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?


A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1972 में
D) वर्ष 1978 में

Answer : C

Description :


हरियाणा जिल में सघन पशु विकास परियोजना का आरंभ 1972 में आरंभ किया गया। इस परियोजना के तहत राज्य में कई पशु चिकित्सा केन्द्र खोले गए तथा वर्तमान में इसके तहत 135 मिनी डेयरी स्थापित किया गया, ताकि पशुपालन व्यवसाय से लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके।


Related Questions - 1


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ की जलवायु कैसी है?


A) उष्ण कटिबंधीय
B) उपोष्ण कटिबंधीय
C) शीत कटिबंधीय
D) शीतोष्ण कटिबंधीय

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer