Question :

हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

Answer : D

Description :


खनिज संसाधन की दृष्टि से हरियाणा समृद्ध नहीं है। संसाधन की दृष्टि से हरियाणा का सबसे महत्त्वपूर्ण जिला महेन्द्रगढ़ है, जहाँ चूना पत्थर, चीनी मिट्टी, ताँबा कैल्साइट, मैंगनीज, कायनाइट, वर्मिक्यूलाइट जैसे खनिज मिलते हैं।


Related Questions - 1


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 2


खोड़िया नृत्य कब प्रस्तुत किया जाता है?


A) विवाहोत्सव
B) तीज उत्सव
C) गोवर्धन पूजा
D) गोपालष्टक त्योहार में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अभिनव लोहान  (i) हैण्डबॉल
 B. सन्दीन कोठिया  (ii) गोल्फ
 C. सुरेश यादव  (iii) जिम्नास्टिक
 D. सुनीता शर्मा  (iv) धावक

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iii) (ii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम प्रस्तावित राशि परिव्यय किस क्षेत्र का है?


A) ग्रामीण विकास
B) विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण
C) परिवहन
D) उद्योग एवं खनन

View Answer