Question :
A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता
Answer : D
हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?
A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता
Answer : D
Description :
खनिज संसाधन की दृष्टि से हरियाणा समृद्ध नहीं है। संसाधन की दृष्टि से हरियाणा का सबसे महत्त्वपूर्ण जिला महेन्द्रगढ़ है, जहाँ चूना पत्थर, चीनी मिट्टी, ताँबा कैल्साइट, मैंगनीज, कायनाइट, वर्मिक्यूलाइट जैसे खनिज मिलते हैं।
Related Questions - 1
छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Related Questions - 3
तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है