Question :

हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

Answer : D

Description :


खनिज संसाधन की दृष्टि से हरियाणा समृद्ध नहीं है। संसाधन की दृष्टि से हरियाणा का सबसे महत्त्वपूर्ण जिला महेन्द्रगढ़ है, जहाँ चूना पत्थर, चीनी मिट्टी, ताँबा कैल्साइट, मैंगनीज, कायनाइट, वर्मिक्यूलाइट जैसे खनिज मिलते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 4


बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?


A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला

View Answer