Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कोहिनूर अखबार  (i) दीनदयाल शर्मा
 B. भारत प्रताप  (ii) विशम्भर दयाल  शर्मा
 C. मथुरा अखबार  (iii) दीनदयाल शर्मा
 D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव  (iv) लाला लाजपत राय

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : B

Description :


कोहिनूर अखबार लाहौर से प्रकाशित होने वाला एक ऊर्दू अखबार था। इस अखबार में लाला लाजपत राय भी लिखते थे। इसके सम्पादक दीनदयाल शर्मा जी थे। भारत प्रताप विश्वम्भर दयाल शर्मा से, मथुरा अखबार भी दीनदयाल शर्मा से संबंधित है। हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव बढ़ाने में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान था।


Related Questions - 1


शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?


A) पानीपत
B) झज्जर
C) बहादुरगढ़
D) पेहोवा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

View Answer

Related Questions - 3


आकाशवाणी हिसार की स्थापना कब हुई?


A) 1 मई, 1980
B) 15 अगस्त, 1990
C) 26 जनवरी, 1999
D) 7 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

View Answer