सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
| B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
| C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
| D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : B
Description :
कोहिनूर अखबार लाहौर से प्रकाशित होने वाला एक ऊर्दू अखबार था। इस अखबार में लाला लाजपत राय भी लिखते थे। इसके सम्पादक दीनदयाल शर्मा जी थे। भारत प्रताप विश्वम्भर दयाल शर्मा से, मथुरा अखबार भी दीनदयाल शर्मा से संबंधित है। हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव बढ़ाने में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान था।
Related Questions - 1
नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है।
A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
B) श्रावण पूर्णिमा
C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी
Related Questions - 2
किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?
A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विश्म्भर नाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?
A) अम्बाला छावनी में
B) सिरसा में
C) पंचकूला में
D) रोहतक में
Related Questions - 4
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार
Related Questions - 5
कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?
A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट