सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : B
Description :
कोहिनूर अखबार लाहौर से प्रकाशित होने वाला एक ऊर्दू अखबार था। इस अखबार में लाला लाजपत राय भी लिखते थे। इसके सम्पादक दीनदयाल शर्मा जी थे। भारत प्रताप विश्वम्भर दयाल शर्मा से, मथुरा अखबार भी दीनदयाल शर्मा से संबंधित है। हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव बढ़ाने में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान था।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?
A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार
Related Questions - 2
वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला
Related Questions - 3
भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 4
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
सर शादीलाल को रायबहादुर की उपाधि कब मिली?
A) वर्ष 1903
B) वर्ष 1896
C) वर्ष 1909
D) वर्ष 1892