Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कोहिनूर अखबार  (i) दीनदयाल शर्मा
 B. भारत प्रताप  (ii) विशम्भर दयाल  शर्मा
 C. मथुरा अखबार  (iii) दीनदयाल शर्मा
 D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव  (iv) लाला लाजपत राय

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : B

Description :


कोहिनूर अखबार लाहौर से प्रकाशित होने वाला एक ऊर्दू अखबार था। इस अखबार में लाला लाजपत राय भी लिखते थे। इसके सम्पादक दीनदयाल शर्मा जी थे। भारत प्रताप विश्वम्भर दयाल शर्मा से, मथुरा अखबार भी दीनदयाल शर्मा से संबंधित है। हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव बढ़ाने में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान था।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में पहली सेब मण्डी कहाँ खुली है?


A) रोहतक
B) पंचकूला
C) सोनीपत
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 4


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला

View Answer