सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : B
Description :
कोहिनूर अखबार लाहौर से प्रकाशित होने वाला एक ऊर्दू अखबार था। इस अखबार में लाला लाजपत राय भी लिखते थे। इसके सम्पादक दीनदयाल शर्मा जी थे। भारत प्रताप विश्वम्भर दयाल शर्मा से, मथुरा अखबार भी दीनदयाल शर्मा से संबंधित है। हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव बढ़ाने में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान था।
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 4
राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख
Related Questions - 5
हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?
A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा