Question :

जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?


A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी

Answer : A

Description :


जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में जाँटी कहते हैं। यह भादो मास के आठवें दिन पड़ता है। यह भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। इस दिन हिसार एवं भिवानी में जन्माष्टमी का मेला लगता है। 


Related Questions - 1


हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?


A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट

View Answer