Question :

कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

Answer : B

Description :


अग्रोहा से प्राप्त ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धी नी’ अक्षर अंकित था। अग्रोहा हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित है। यह एक प्राचीन शहर है। यहाँ उत्खनन में अनेक पौराणिक वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं।


Related Questions - 1


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?


A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई

View Answer

Related Questions - 2


19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

View Answer