Question :

कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

Answer : B

Description :


अग्रोहा से प्राप्त ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धी नी’ अक्षर अंकित था। अग्रोहा हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित है। यह एक प्राचीन शहर है। यहाँ उत्खनन में अनेक पौराणिक वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?


A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं?


A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 5


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

View Answer