Question :

कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

Answer : B

Description :


अग्रोहा से प्राप्त ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धी नी’ अक्षर अंकित था। अग्रोहा हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित है। यह एक प्राचीन शहर है। यहाँ उत्खनन में अनेक पौराणिक वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?


A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?


A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?


A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़

View Answer