Question :

कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

Answer : B

Description :


अग्रोहा से प्राप्त ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धी नी’ अक्षर अंकित था। अग्रोहा हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित है। यह एक प्राचीन शहर है। यहाँ उत्खनन में अनेक पौराणिक वस्तुएँ प्राप्त हुई हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

View Answer

Related Questions - 3


हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?  


A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer