निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?
A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य कृषि और पशुधन के दृष्टिकोण से भारत का सम्पन्न राज्य है। हरियाणा राज्य में मुख्यतः साहीवाल नस्ल की गाय पायी जाती है, जो वर्तमान में उत्तर भारत के कई राज्यों में पाली जा रही है।
Related Questions - 1
1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव
Related Questions - 2
साक्षरता दर के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन-सा विकल्प आरोही क्रम में है?
A) फरीदाबाद, अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला
B) अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी
C) रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद, अम्बाला
D) अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद
Related Questions - 3
राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?
A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय