Question :

स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

Answer : A

Description :


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में मुम्बई में आर्य समाज की नींव रखी। आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन था। आर्य समाज में शुद्ध वैदिक परम्परा में विश्वास किया जाता है। इसमें कर्मकाण्ड, मूर्तिपूजा, बलि आदि का कोई स्थान नहीं है। इसने छुआ-छूत, जातिगत भेद-भाव का विरोध किया। सभी को वेद पढ़ने का अधिकार दिया गया है। स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 1880 ई. में हरियाणा के रेवाड़ी में आर्य समाज की शाखा स्थापित की गई थी।


Related Questions - 1


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 2


लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 4


सोनीपत की सीमा पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) एथलेटिक्स
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer