स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?
A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत
Answer : A
Description :
स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में मुम्बई में आर्य समाज की नींव रखी। आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन था। आर्य समाज में शुद्ध वैदिक परम्परा में विश्वास किया जाता है। इसमें कर्मकाण्ड, मूर्तिपूजा, बलि आदि का कोई स्थान नहीं है। इसने छुआ-छूत, जातिगत भेद-भाव का विरोध किया। सभी को वेद पढ़ने का अधिकार दिया गया है। स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 1880 ई. में हरियाणा के रेवाड़ी में आर्य समाज की शाखा स्थापित की गई थी।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?
A) पंचकूला
B) फरीदाबाद
C) पानीपत
D) रोहतक
Related Questions - 2
कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?
A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?
A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा
Related Questions - 5
दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।
A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.