Question :

वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?


A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव

Answer : A

Description :


तारा सिंह ने अपने स्थान पर प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए फतेह सिंह को मनोनीत किया। फतेह सिंह ने 1965 में पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की। फतेह सिंह 1950 में शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष थे।


Related Questions - 1


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा मुहावरा खुशामद करने से सम्बन्धित है?


A) चिलम भरना
B) पूँछ पाड़ना
C) सींग मारना
D) भाँजी मारना

View Answer

Related Questions - 4


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer