Question :
A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव
Answer : A
वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?
A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव
Answer : A
Description :
तारा सिंह ने अपने स्थान पर प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए फतेह सिंह को मनोनीत किया। फतेह सिंह ने 1965 में पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की। फतेह सिंह 1950 में शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष थे।
Related Questions - 1
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 2
सर शादीलाल को रायबहादुर की उपाधि कब मिली?
A) वर्ष 1903
B) वर्ष 1896
C) वर्ष 1909
D) वर्ष 1892
Related Questions - 3
हरियाणा सरकार वर्ष 2018-19 में कितने हेक्टेयर क्षेत्र में वनीकरण करने का अनुमान है?
A) 15,000 हेक्टेयर
B) 20,000 हेक्टेयर
C) 12,000 हेक्टेयर
D) 10,000 हेक्टेयर
Related Questions - 4
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?
A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु