Question :

हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

Answer : A

Description :


उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का औसत प्रति एक हजार लोगों में 242 है, जबकि हरियाणा में संख्या 319 है, और गुजरात में यह संख्या 306 है। सेवा क्षेत्र में रोजगार का राष्ट्रीय औसत प्रति हजार 683 है। इसके साथ ही हरियाणा का यह राष्ट्रीय औसत 627 है।


Related Questions - 1


पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?


A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 4


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 5


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer