Question :

हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

Answer : A

Description :


उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का औसत प्रति एक हजार लोगों में 242 है, जबकि हरियाणा में संख्या 319 है, और गुजरात में यह संख्या 306 है। सेवा क्षेत्र में रोजगार का राष्ट्रीय औसत प्रति हजार 683 है। इसके साथ ही हरियाणा का यह राष्ट्रीय औसत 627 है।


Related Questions - 1


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?


A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पीर मुबारक शाह की दरगाह किस स्थान पर स्थित है?


A) गोहाना
B) कलियाणा
C) थानेसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वैद्य लेखराम विख्यात रहे।


A) लेखन क्षेत्र में
B) शिक्षा क्षेत्र में
C) बम बनाने में
D) गणित क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer