हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?
A) 319
B) 683
C) 242
D) 627
Answer : A
Description :
उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का औसत प्रति एक हजार लोगों में 242 है, जबकि हरियाणा में संख्या 319 है, और गुजरात में यह संख्या 306 है। सेवा क्षेत्र में रोजगार का राष्ट्रीय औसत प्रति हजार 683 है। इसके साथ ही हरियाणा का यह राष्ट्रीय औसत 627 है।
Related Questions - 1
निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%
Related Questions - 3
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 4
हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी
Related Questions - 5
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया