Question :

काला अम्ब नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) नारनौल

Answer : A

Description :


 काला अम्ब पानीपत से 8 किमी. दूर स्थित है। सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अहमदशाह अब्दाली और मराठा सरदार शिवराम भाऊ के मध्य यहीं हुआ था। युद्ध में मराठा सेना की पराजय हुयी थी। यह एक ऐतिहासिक युद्धस्थल है।


Related Questions - 1


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?


A) न्यायमूर्ति रामलाल
B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?


A) श्रीमती चन्द्रावती
B) शन्नो देवी
C) कृष्णा देवी
D) विजयलक्ष्मी

View Answer