Question :

काला अम्ब नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) नारनौल

Answer : A

Description :


 काला अम्ब पानीपत से 8 किमी. दूर स्थित है। सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अहमदशाह अब्दाली और मराठा सरदार शिवराम भाऊ के मध्य यहीं हुआ था। युद्ध में मराठा सेना की पराजय हुयी थी। यह एक ऐतिहासिक युद्धस्थल है।


Related Questions - 1


पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?


A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विश्म्भर नाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) अम्बाला छावनी में
B) सिरसा में
C) पंचकूला में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 5


‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

View Answer