काला अम्ब नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?
A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) नारनौल
Answer : A
Description :
काला अम्ब पानीपत से 8 किमी. दूर स्थित है। सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अहमदशाह अब्दाली और मराठा सरदार शिवराम भाऊ के मध्य यहीं हुआ था। युद्ध में मराठा सेना की पराजय हुयी थी। यह एक ऐतिहासिक युद्धस्थल है।
Related Questions - 1
करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 3
राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर
Related Questions - 4
‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?
A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ
Related Questions - 5
‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?
A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से